CG BIG NEWS : तीन भाई-बहनों की दर्दनाक मौत, कुएं में गिरने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

रायपुर. रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। एक दर्दनाक हादसे में तीन भाई-बहन की मौत हो गयी। तीनों की मौत कुएं में गिरने की वजह से हुई है। घटना राजधानी के आरंग की है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है, जहां शवों को निकालकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा जा रहा है। घटना आरंग के चरौदा गांव की बतायी जा रही है। घटना के बाद घर में कोहराम मचा है।



जानकारी के मुताबिक मृतक में दो भाई और एक बहन शामिल हैं। सगे भाई बहन के अलावे एक चचेरा भाई भी हादसे का शिकार हुआ है। जानकारी के मुताबिक घर के पास ही अमरूद तोडने के दौरान तीनों कुएं में गिरे, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गयी। मरने वालों में कु. केशर साहू (उम्र 08 वर्ष),उल्लास साहू (5 वर्ष) सगे भाई-बहन है। वही पेयस साहू (04 वर्ष) चचेरा भाई है। तीनों अमरूद तोड़ रहे थे।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : प्रकृति हमारी जीवन रेखा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है : अनिता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में धूमधाम मनाया गया प्रकृति राखी का पर्व

काफी देर तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर घर वाले बच्चों को आस पास ढूंढने में लग गए। परिजनों के मुताबिक तभी किसी ने बताया कि कुंए की जाली टूटी है। तलाशी में तीनों की लाश निकली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने पलटवार कर कह दी बड़ी बात... पढ़िए पूरी खबर... Video

error: Content is protected !!