JanjgirChampa Action : बनाहिल-मुलमुला तिराहा मोड़ के पास 2 लाख रुपए के सीमेंट से भरी पिकअप गाड़ी मेन रोड में रही खड़ी, आवागमन हुआ बाधित, चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के बनाहिल-मुलमुला तिराहा मोड़ के पास एक पिकअप गाड़ी को चालक ने मेन रोड पर खड़ी कर दिया. इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस पर मुलमुला पुलिस ने पिकअप गाड़ी के चालक हीराधर केंवट के खिलाफ आईपीसी की धारा 282 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

मुलमुला थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर गए थे, तभी बनाहिल मुलमुला तिराहा मेन रोड में पिकअप गाड़ी क्रमांक CG 22 P 1955, जिसमें सीमेंट की 35 बोरियां रखी हुई थी. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए होगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक, कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

चालक ने गाड़ी को मेन रोड में खड़ी किया था. इससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था. आरोपी चालक हिराधर केंवट को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके द्वारा 5 हजार रुपए का मुचलकानामा देने पर आरोपी चालक हिराधर केंवट को मुचलका पर रिहा किया गया है.

error: Content is protected !!