हरेली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने

जांजगीर-चाम्पा. छग विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार हरेली पर्व की क्षेत्र के एवं प्रदेश के किसान भाईयों एवं आम नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हरेली का यह पावन पर्व प्रकृति के प्रति कृतज्ञयता प्रगट करने का पर्व है। हमारे छ.ग. प्रदेश में खेती-किसानी का काम प्रारंभ होने के बाद चारो तरफ प्रकृति, हरियाली की छटा बिखरती है तो यह किसानों का पहला त्योहार होता है। प्रदेश के गांव-गांव में इस त्योहार को परंपरागत, उल्लास, उमंग व उत्साह के साथ मनाया जाता है। आज के दिन हमारे छत्तीसगढ़ में खेती, किसानी व कृषि औजारों को साफ धोकर उसकी पूजा-अर्चना करते है। आज हम सब लोग प्रकृति के प्रति अपना आभार भी व्यक्त करते है कि इसी तहर सदा हरियाली रहे। आज के दिन गांव-गांव में हमारे किसान भाई अपने-अपने घरों में अनेक प्रकार के पकवान भी बनाते है, जैसे गुढ़ का चीला, गुलगुला, चांवल का फरा, यह छत्तीसगढ़ी जो मिष्ठा है पूरा परिवार बैठकर इस पकवान का आनंद भी लेते है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने बताया कि आज के दिन गांव-गांव में नारियल फेकना, गेड़ी चढ़ना यह त्योहार छत्तीसगढ़ी परंपरा का जीवंत प्रमाण है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हरेली के पावन पर्व पर क्षेत्र, अंचल एवं प्रदेश के सभी किसान भाईयों एवं आम नागरिकों को बधाई देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!