JanjgirChampa Big News : लंबे समय से फरार दुष्कर्म के आरोपी युवक ने कोर्ट में किया सरेंडर, शिवरीनारायण का रहने वाला है आरोपी, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के रहने वाले लंबे समय से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी युवक आकाश यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है. आरोपी आकाश यादव ने पीड़िता से अक्टूबर 2020 से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

दरअसल, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शिवरीनारायण के रहने वाले युवक आकाश यादव ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था, जिसके बाद से आरोपी युवक शादी से मुकर गया और आरोपी आकाश ने पीड़िता का नंबर असामाजिक तत्वों को दे दिया था. जिसके बाद लगातार पीड़िता को फ़ोन आने लगे. इसकी रिपोर्ट शिवरीनारायण थाना में दर्ज कराई थी, फिर आरोपी आकाश यादव फरार हो गया था.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

फिलहाल, कोर्ट में सरेंडर के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी आकाश यादव को जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!