JanjgirChampa Big Action : जिले के चार थाना क्षेत्र में सट्टा खेलाने वाले 12 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल और 15960 रुपये सहित अन्य सामग्री जब्त

जांजगीर-चाम्पा. जिले की पुलिस टीम ने चार थाना क्षेत्रों से सट्टा खेलाने वालों पर शिकंजा कसा है और 12 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 12 आरोपियों के कब्जे से 15 हजार 9 सौ 60 रुपये, 11 मोबाइल और अन्य सामग्री को जब्त किया है.



दरअसल, पुलिस टीम को सूचना मिली कि जिले के कई थाना क्षेत्रों में सट्टा खेलाया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर रेड कार्रवाई की और शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से 7 आरोपी गजेंद्र कश्यप, राजेन्द्र साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, मन्नू लाल केंवट, श्रवण केंवट, दीनदयाल आदित्य, पामगढ़ थाना क्षेत्र से 3 आरोपी नीरज रात्रे, नंदलाल साहू, दुर्गेश यादव, नवागढ़ थाना क्षेत्र से 1 आरोपी श्रीकांत अशिकर और बिर्रा थाना क्षेत्र से 1 आरोपी चूड़ामणि साहू की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही, आरोपियों के कब्जे से रुपये, मोबाइल और अन्य सामग्री को जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

मामले के आरोपी –
(01) चुडामणी साहू उम्र 34 साल निवासी तालदेवरी थाना बिर्रा
(02) नीरज रात्रे उम्र 22 साल निवासी चंडीपारा थाना पामगढ
(03) नंदलाल साहू उम्र 40 साल निवासी चंडीपारा थाना पामगढ
(04) दुर्गेश यादव उम्र 23 साल निवासी पामगढ़
(06) राजेन्द्र कुमार साहू उम्र 42 साल निवासी लोहर्सी
(07) विरेन्द्र चन्द्राकर उम्र 34 साल निवासी राहौद
(05) गजेन्द्र कस्यप उर्फ संतोष उम्र 20 साल निवासी सलखन
(08) मन्नू लाल केंवट उम्र 35 साल निवासी दुरपा
(09) श्रवण कुमार केंवट उम्र 40 साल निवासी दुरपा
(10) दीनदयाल आदित्य उम्र 40 साल निवासी केरा चौक शिवरीनारायण
(11) अभिलेश केशरवानी उम्र 28 साल वार्ड 14 सिटी नगर शिवरीनारायण
(12) श्रीकांत आशिकर उम्र 31 साल निवासी पोड़ी थाना नवागढ़

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : स्वामी आत्मानन्द विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य निलंबित, शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया, ...क्यों हुई बड़ी कार्रवाई, पढ़िए आदेश...

error: Content is protected !!