Kisaan School : अनार पौधे का भौतिक सत्यापन करने सोलापुर महाराष्ट्र से वैज्ञानिकों की टीम पहुंची वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह, वर्ष 2016 में भारत सरकार को पेटेंट हेतु कृषक दीनदयाल यादव ने किया था आवेदन

जांजगीर-चाम्पा. जिले के जैविक क़ृषि ग्राम बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव के द्वारा आठ साल पहले क़ृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के तहत निर्धारित प्रारूप में क़ृषि विभाग और क़ृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के माध्यम से छत्तीसगढ़ की छत्तीस प्रमुख भाजियों और अन्य पौधे के साथ ही अनार के पौधे के पेटेंट के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिनका भौतिक सत्यापन हेतु रजिष्टार क़ृषि व किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देश पर भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद सोलापुर, महाराष्ट्र की वैज्ञानिक शिल्पा परशुराम, और पी. रूपा सौजन्या ने वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल परिसर में लगे अनार के पौधे का निरीक्षण किया और अनार पेड़ के डंठल, फल, फूल का सैम्पल परीक्षण हेतु लिया है.नवाचारी कृषक एवं किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ की छत्तीस प्रमुख भाजियों और अन्य पौधे के पेटेंट करने हेतु पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के तहत क़ृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली में क़ृषि विभाग और क़ृषि विज्ञानं केंद्र जांजगीर के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा किया था, जिसका भौतिक सत्यापन करने भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद सोलापुर महाराष्ट्र के वैज्ञानिकों की तीन किसान स्कूल परिसर में लगे अनार पौधे का परीक्षण किया और उनकी खूबियों की जानकारी एकत्रित किया.



आपको बता दें, इससे पूर्व जामुन, बेल का भौतिक सत्यापन करने भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद लखनऊ, बनारस, केरल की अलग अलग वैज्ञानिक की टीम यहाँ पर पहुंचकर सत्यापित करने की कार्यवाही कर भारत सरकार को अवगत कराया जा चूका है.

सालभर पूर्व मिला था अवार्ड
देशी बीजो का संरक्षण और संवर्धन करने, छत्तीसगढ़ की छत्तीस भाजियो कों संरक्षण करने के क्षेत्र में पिछले 11 नवम्बर 2022 कों क़ृषि व किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली में केंद्रीय क़ृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों डेढ़ लाख रूपये का चेक और प्रशस्ति पत्र, शील्ड जिनोम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था. जिले में यह सम्मान लखुर्री के प्रगतिशील किसान रामप्रकाश केशरवानी और सिवनी चांपा के हेतराम देवांगन को मिल चुका है.

पांच सौ रूपये की खरीदी हर्बल राखी

सोलापुर महाराष्ट्र से किसान स्कूल बहेराडीह पहुंची वैज्ञानिकों ने बिहान की महिलाओं के द्वारा बनाई जा रही केले के अलावा कमल और साग भाजियों के रेशे से निर्मित राखियों को खूब पसंद किया और पांच सौ रूपये की हर्बल राखी की खरीदी भी की. इस मौके पर हमर संगवारी किसान उत्पादक कंपनी के डायरेक्टर व कृषक मित्र रामाधार देवांगन, बिहान गंगे मईय्या महिला स्व सहायता समूह की सचिव पुष्पा यादव, उर्मिला यादव, राजाराम यादव, साधना यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थी.

error: Content is protected !!