Sakti News : तुर्रीधाम शिवालय हुआ जलमग्न, गर्भगृह तक घुसा बारिश का पानी, पानी में डूबा शिवलिंग, मंदिर के पास की नदी उफान पर

सक्ती. जिले के तुर्रीधाम स्थित शिवालय जलमग्न हो गया है. बारिश का पानी गर्भगृह तक पहुंची गया है. बारिश के पानी से शिवलिंग डूब गया है और शिवालय के बाहर की नदी उफान पर है.



आपको बता दें कि दो-तीन दिन से लगातार बारिश से तुर्रीधाम के शिवालय जलमग्न हो गया गया है. गौरतलब है की यहां के शिवालय में प्राकृतिक रूप से हमेशा शिवलिंग का जलाभिषेक होते रहता है. लगातार बारिश से शिवालय के गर्भगृह तक पानी भरा हुआ है. शिवलिंग बारिश के पानी से डूबा हुआ है और शिवालय के बाहर नदी उफान की स्थित पर है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih FIR : बड़गड़ी गांव में उपसरपंच को समझाना पड़ा मंहगा, युवक ने उपसरपंच से गाली-गलौज कर की मारपीट, बम्हनीडीह थाना में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!