जांजगीर-चाम्पा. कोसा की नगरी के रूप में पहचान रखने वाले जिले के 15 बुनकर दिल्ली में राष्ट्रीय बुनकर दिवस पर आयोजित होने वाले विशाल बुनकर सम्मलेन में शामिल होंगे। इस सम्मलेन को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे। सम्मलेन में केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा सिवनी च के बुनकर रामाधार देवांगन समेत रामरतन राठौर,भीम प्रसाद देवांगन, जीवन बरेठ राकेश राठौर, केशर गिरी गोस्वामी, महेंद्र गोस्वामी, प्रकाश देवांगन, गोविन्द यादव, खिलेन्द्र यादव, मनीष लछवानी, दिगम्बर, पार्वती देवांगन, मुकेश कुमार और सरिता देवांगन आदि को शामिल किया गया है।
केंद्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि आज राष्ट्रीय बुनकर दिवस के अवसर पर जिले के 15 बुनकरों को दिल्ली में आयोजित होने वाले विशाल बुनकर सम्मलेन में शामिल किया गया है। इस सम्मलेन में छत्तीसगढ़ के कई जिले के बुनकर भी शामिल हुये हैं।