जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग में शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में प्रदेश साहू समाज अध्यक्ष टहल सिंह साहू, तेलघानी बोर्ड राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष संदीप साहू, साहू समाज जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू पामगढ़, ब्लॉक परिक्षेत्र चंडीपारा अध्यक्ष लाखन लाल साहू की उपस्थिति में मुलमुला निवासी नारायण प्रसाद साहू पिता विष्णु कुमार साहू के द्वारा अपनी जमीन में से 10 डिसमिल जमीन भक्त माता कर्मा साहू समाज के भवन के लिए दान किया है. इस कार्य के लिए साहू समाज ने सहाराना किया गया.