नुसरत फतेह अली खान से वीडियो में सुरों की तालीम ले रहा यह लड़का अब बन चुका है फेमस सिंगर, रोमांटिक गानों का नहीं कोई तोड़- पहचाना क्या

नई दिल्ली: राहत फतेह अली खां की सूफियाना सी आवाज का जादू फैंस को दीवाना बना देता है. जब आवाज में पूरी लोच के साथ वो गाते हैं मेरे रश्के कमर या लागी मन से मन की लगन, तब हर शब्द जेहन में उतरता हुआ सा लगता है. पाकिस्तानी सिंगर की आवाज की ये गहराई उस ट्रेनिंग की बदौलत है जो उन्हें बचपन से ही मिलना शुरू हो गई थी. कुछ तो विरासत थी और कुछ वो रियाज जो वो अपने ताया नुसरत फतेह अली खां के साथ किया करते थे. इंस्टाग्राम पर नन्हें राहत फतेह अली खां का एक वीडियो वायरल हो रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

कव्वाली लेजेंड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर हुए इस वीडियो में नुसरत फतेह अली खां हारमोनियम के पास बैठ कर सात सुरों को साधते सुने जा सकते हैं. उनके पास बैठा बच्चा कोई और नहीं राहत फतेह अली खां हैं. जो अपने ताया की तर्ज पर ही सुरों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. और, उसमें पूरी तरह कामयाब भी नजर आते हैं. शुरूआत में नुसरत फतेह अली खां उनसे पहले गाना शुरु करते हैं और फतेह अली खां उस बंदिश को पकड़ने की कोशिश करते हैं. आखिर में दोनों एक ही साथ सुर से सुर मिलाते सुने जा सकते हैं. जिसे सुनकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

राहत फतह अली खां पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर से हैं. नुसरत फतेह अली खां रिश्ते में राहत फतेह अली खां के ताया लगते हैं. उन्होंने ही राहत फतेह अली खां को संगीत की तालीम दी है. उनका परिवार पीढ़ियों से कव्वाली गाता आ रहा है साथ ही सुफी गायन में भी पारंगत है. फतेह अली खां की आवाज में भी सूफी संगीत का वही जादू मौजूद है.

error: Content is protected !!