JanjgirChampa Accident : ट्रेलर वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार व्यक्ति को आई चोट, ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ बिर्रा थाना में जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सिलादेही गांव में बाइक सवार व्यक्ति को एक्सीडेंट करने वाले ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



बिर्रा पुलिस के मुताबिक, राजू निराला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह बलौदा बाजार से हसौद आ रहा था. तभी सिलादेही गांव के पास पहुंचा हुआ था कि सामने तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक CG 11 AM 7651 के ड्राइवर वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जाकर राजू निराला की बाइक ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. एक्सीडेंट से राजू निराला को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara FIR : मधुवा गांव के सब स्टेशन में घुसकर ऑपरेटर से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला, शासकीय समान को क्षति पहुंचाने का किया गया प्रयास, सरपंच, उपसरपंच और पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने राजू निराला की रिपोर्ट पर ट्रेलर ड्राइवर केशव पटेल के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!