JanjgirNews : हसदेव के हीरो के द्वारा बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे में दी गई जानकारी

जांजगीर-चाम्पा. यूनिसेफ for every child जिला प्रशासन जांजगीर चांपा के तत्वाधान में युवोदय हीरो हसदेव के हीरो के द्वारा जांजगीर नगर के विभिन्न स्कूलों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 1. कन्या पूर्व माध्यमिक शाला जांजगीर 2. सदर स्कूल बाजार पारा 3. नवीन स्कूल बाजार पारा में जाकर बच्चों से संवाद किया गया. सर्वप्रथम नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में बच्चों को यूनिसेफ ( फॉर एवरी चाइल्ड) के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी देते हुए बताया गया कि हसदेव के हीरो के द्वारा चलाया जा रहा एक शासकीय संगठन है, जो जांजगीर जिला प्रशासन का मुहिम है. इसमें समाज में बदलाव लाना है तथा समीक्षा साव एवं पायल पटेल के द्वारा कक्षा 6वी से 8 वी के बालिकाओं को बताया गया की क्या होता है गुड टच, बैड टच अगर आपको कुछ गलत लगे तो आप सीधा अपने अभिभावक को तत्काल सूचित करे तथा विकास पांडे के द्वारा बच्चो को अपने घर के आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखने लिए बोला गया।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

इस संपर्क अभियान में नरेन्द्र कश्यप, विकास पांडे, समीक्षा साव, पायल पटेल, खुशबूराज पटेल, हुलेश्वर साहू, सुरेंद्र राठौर, वर्धमान, देव, नागेश, अंशुल तथा अधिक संख्या में हसदेव के हीरो उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!