जांजगीर-चांपा. पामगढ़ ब्लॉक के हिर्री ग्राम पंचायत के बर्खास्त सरपंच शारदा ज्योति को कलेक्टर ने सरपंच के पद पर बहाल कर दिया है. सरपंच पर 14वें और 15वें वित की राशि और अन्य मामलों में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पामगढ़ SDM ने 31 मार्च 2023 को उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर न्यायालय में अपील की थी और सरपंच शारदा ज्योति को कलेक्टर ने बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है.