जब भी आप चांद को पृथ्वी से देखते हैं तो चांद गोल दिखाई देता है. अगर आधा भी दिखता है तो पता चलता है कि इसकी शेप गोल है. हालांकि, साइंस एक्सपर्ट के हिसाब से ऐसा नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, चांद किसी गेंद की तरह गोल नहीं है, ये सिर्फ दिखने में ऐसा लगता है.
अब सवाल है कि फिर इसकी सही शेप क्या है. तो इसका जवाब है कि ये अंडाकार है और पूरी तरह गोल नहीं है.
दरअसल, होता क्या है कि जब भी पृथ्वी से चांद को देखते हैं तो इसका पूरा हिस्सा हमें नजर नहीं आता है और ये अंडाकार होने के बाद गोल दिखाई देते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका कोई ज्यामितीय केंद्र नहीं है, जिस वजह से इसे गोल नहीं माना जा सकता है.
बता दें कि चांद का 59 फीसदी हिस्सा पृथ्वी से देखा जाता है और 41 फीसदी हिस्सा चांद से दिखता नहीं है.