Janjgir Big News : टीसीएल शासकीय महाविद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा, सिर पर आई चोट, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल पहुंचे घायल छात्र से मिलने, ये कहा… इस वक्त हुआ हादसा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के टीसीएल शासकीय महाविद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है. घटना में LLB का छात्र सूरज चन्द्रा घायल हुआ है और उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई है, जब LLB चौथा सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. कॉलेज का भवन जर्जर हो चुका है, जहां पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. घायल छात्र का हाल-चाल जानने नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल भी पहुंचे थे और कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग स्वीकृत नहीं होने पर शासन-प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़ा किया.



दरअसल, आज LLB चौथा सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी और छात्र-छात्राएं परीक्षा दिला रहे थे. इसी दौरान छत का प्लास्टर गिर गया और सक्ती जिले के मालखरौदा क्षेत्र के अंडा गांव निवासी LLB के छात्र सूरज चंद्रा को चोट आई है. घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, घायल छात्र से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को घायल छात्र के बेहतर इलज के निर्देश दिए.

error: Content is protected !!