जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के करमन्दा गांव में क्रेशर की पर्यावरणीय जनसुनवाई में लोगों ने विरोध किया और कहा कि खदान में अवैध रूप से हैवी ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे घरों में दरार आ गई हैं. लोगों ने यह भी कहा कि शिकायत के बाद भी ब्लास्टिंग नहीं रुकती, इसलिए वे क्रेशर का विरोध कर रहे हैं. जनसुनवाई में पौधरोपण नहीं करने का भी मामला उठा. साथ ही, कुछ क्रेशरों के संचालकों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की भी बातें सामने आई है.
जनसुनवाई में पहुंचे अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने कहा कि सभी शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई करने एसडीएम को निर्देशित किया गया है.