जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के अमोदा गांव में देशी शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 1 पुरुष किरन प्रधान और 1 महिला ललिता सूर्यवंशी शामिल है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए कोरबा से FSL की टीम पहुंची. साथ ही, जांजगीर डीएसपी शैलेन्द्र पांडेय और नवागढ़ टीआई टीएस पट्टावी अमोदा गांव पहुंचे थे. FSL की टीम ने शराब की बोतल, डिस्पोजल का सैम्पल लिया है. जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने देशी शराब उपलब्ध कराई थी, उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. आशंका है कि किसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है ?
बड़ी बात यह है कि नवागढ़ थाना क्षेत्र में 15 मई को रोगदा गांव में सेना के जवान समेत 3 लोगों की शराब पीने से मौत हुई थी. ऐसे में माना जा सकता है कि इस मसले पर अब सियासत तेज होगी, क्योंकि दोनों गांव अमोदा और रोगदा, जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां से नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल विधायक हैं.
दरअसल, अमोदा गांव में राखी त्योहार पर हनुमंता गांव का किरन प्रधान, अपने ससुराल आया था, जहां पड़ोसी महिला ललिता सूर्यवंशी के साथ देशी शराब पी. शराब पीते ही दोनों की तबियत बिगड़ गई. दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
आज दोनों शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ जिला अस्पताल में हुआ है. अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. डॉक्टर का कहना है कि बिसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. घटना के बाद नवागढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों का बयान लिया है.
आपको बता दें, 15 मई को रोगदा गांव में सेना के जवान समेत 3 लोगों की शराब पीने से मौत हुई थी. इस घटना के बाद हड़कम्प मचा था. अब फिर अमोदा गांव में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं ? घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. अमोदा गांव में मृतक महिला का शव पहुंचा तो रो-रोकर परिजन बेहोश हो गए.