Janjgir News : 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होंगे व्याख्याता अनुराग तिवारी, सरकारी स्कूल को पढ़ाई में बनाया ‘मॉडल स्कूल’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरा के व्याख्याता अनुराग तिवारी को 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सरकारी स्कूलों में कुटरा के हायर सेकेंडरी स्कूल की क्षेत्र में बड़ी पहचान है और व्याख्याता अनुराग तिवारी भी शिक्षकीय पेशा में बेहतर कार्य करते हैं, जिसकी बदौलत इस बार व्याख्याता अनुराग तिवारी को राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.



व्याख्याता अनुराग तिवारी ने कहा है कि यह उनके लिए गौरव का पल होगा. उन्होंने हमेशा अपने शिक्षकीय कार्य को बेहतर करने का प्रयास किया है, आज उसका प्रतिफल मिल रहा है. इसमें स्कूल के स्टाफ, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और गांव के सरपंचों का भी योगदान है. सभी ने मिलकर सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल की तरह बनाने में पूरी मदद की है.

खोखरा गांव निवासी शिक्षक अनुराग तिवारी की सबसे पहली पोस्टिंग 2005 में कोरबा जिले के फरसवानी स्थित मिडिल स्कूल में हुई थी. वे अभी एक दशक से कुटरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता हैं. हिंदी को उनके पढ़ाने के अलग तरीके को छात्र-छात्रा भी खूब पसंद करते हैं.

सबसे खास बात यह है कि व्याख्याता अनुराग तिवारी, रोज स्कूल पहुंचते हैं, वह भी वक्त पर. अपने शिक्षकीय पेशा को पूरी ईमानदारी करने की वजह से उन्हें इस बार 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर रायपुर में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

error: Content is protected !!