रायपुर. विधानसभा चुनाव के चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर पांच साल से सूखा काट रही भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच दावों और वादों का दौर भी जोरों पर है। लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी भी धान खरीदी का मुद्दा बेहद अहम है।
कहा ऐसा जा रहा है कि जो धान की ज्यादा कीमत देने का वादा करेगा किसान और जनता उसे ही वोट करेगी। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भूपेश सरकार 4000 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी का वादा करेगी। इस वायरल दावे पर अब भूपेश सरकार के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक अखबार का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पेपर कटिंग में दावा किया जा रहा है कि ‘भूपेश सरकार का चुनावी ब्रम्हास्त्र, 4000 रुपए क्विंटल में धान खरीदी करेगी सरकार’। वायरल दावे पर IBC24 ने संज्ञान लिया और इसकी पड़ताल की। IBC24 ने प्रदेश सरकार के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा से इस संबंध में बात की तो पूरी तस्वीर साफ हो गई।
मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने वर्तमान में 2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का फैसला लिया है। लेकिन अगले साल 3200 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगले 5 सालों में ऐसा संभावित है कि भूपेश सरकार 4000 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी करे।