जांजगीर-चाम्पा. जिले के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक पर एनजीओ चलाने वाली महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाने में पूर्व कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक, अभी राजधानी में भू अभिलेख विभाग में संचालक हैं.
मामला 15 मई का है. आरोप है कि महिला को एनजीओ में काम दिलाने के नाम पर कलेक्टर चैंबर के रेस्ट रूम में दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला को एनजीओ में कोई काम भी नहीं मिला. महिला, कलेक्टर का चक्कर लगाती रही.
इस बीच महिला से अश्लील फोटो में पूर्व कलेक्टर ने मंगाया था और अश्लील चैटिंग भी की. ऐसा नहीं करने पर महिला को उसके सरकारी कर्मचारी पति को बर्खास्त करने का धमकी भी देता था.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506, 509 ख के जुर्म दर्ज किया है.