Sakti Big News : नहाने के दौरान 2 युवक डूबे नाला में, सूचना के बाद मौके पर पहुंची मालखरौदा पुलिस, दोनों युवकों की जा रही है खोजबीन, पास के क्रेशर में कार्यरत थे दोनों युवक, गोताखोरों की बुलाई गई है टीम, लोगों की लगी हुई है भीड़

सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के कनईडीह-नगझर नाला में नहाने के दौरान दो युवक नाला के पानी में डूब गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और युवकों की खोजबीन की जा रही है. दोनों युवक पास के क्रेशर में कार्यरत थे. युवकों की खोजबीन के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई है और मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया, वन अमला अलर्ट, क्षेत्र के लोगों में दहशत...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के रहने वाले युवक आलम खान और ईरफान खान पास के क्रेशर में कार्यरत थे. दोनों युवक कनईडीह-नगझर के बगान नाला में नहाने गए हुए थे. नहाने के दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और खोजबीन की जा रही है. साथ ही, गोताखोरों की टीम को बुलाई गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एसपी के बाद कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किया, 1 नवंबर से शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे, कार सवार सीट बेल्ट बांधेंगे, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आदेश जारी किया, आदेश में ये लिखी बड़ी बात... पढ़िए...

error: Content is protected !!