जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सर्किट हाउस में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनों को रद्द करने को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि छ्ग के 9 भाजपा सांसद, दलीय चाटुकारिता में उतर आए हैं, जिसकी वजह से ट्रेनों को रद्द करने को लेकर छ्ग की जनता की आवाज को नहीं उठाई जा रही है. बिलासपुर के सांसद अरुण साव बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं, लेकिन छ्ग को ट्रेनों की सुविधा देने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए अब कांग्रेस ने 13 सितम्बर को स्टेशनों में आंदोलन करने का फैसला लिया है.
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सदस्य मंजू सिंह, छ्ग श्रम कल्याण मंडल के सदस्य हरप्रसाद साहू, नपा अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव टिंकू मेमन, गिरधारी यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे.