उम्र बढ़े या ना बढ़े लेकिन बाल सफेद होने की दिक्कत हो सकती है. सफेद बालों से छुटकारा पाने के यूं तो कई तरीके हैं लेकिन घरेलू नुस्खों से बेहतर शायद ही कुछ साबित होता है. यहां बताया जा रहा है सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने का एक जबरदस्त नुस्खा. असल में यह खास चीज है मेथी के दाने. पीले मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) एक नहीं बल्कि कई गुणों से भरपूर होते हैं. इन दानों में विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन सी, फॉलिक एसिड और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. इन्हें आयरन, पौटेशियम और कैल्शियम जैसे गुणों के चलते बालों पर भी खूब लगाया जाता है. जानिए सफेद बाल काले करने के लिए इन्हें कैसे लगाते हैं.
सफेद बाल काले करने के लिए मेथी के दाने
सफेद बालों को काला बनाने के लिए मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. मेथी के इस पेस्ट में आंवले का रस (Amla Juice) मिलाएं. अब तैयार पेस्ट को बालों पर लगाएं और तकरीबन एक घंटे लगाए रखने के बाद सिर धो लें. बालों को काला बनाने में और सफेद होने से रोकने में इस पेस्ट का असर देखने को मिलता है. मेथी में मौजूद पौटेशियम की अच्छी मात्रा ही सफेद होते बालों की दिक्कत को दूर करने में असरदार है.
मेथी के इस्तेमाल का एक दूसरा तरीका भी है जिससे बालों को काला किया जा सकता है. इसके लिए आपको मेथी के दानों को इससे दोगुना मात्रा में नारियल के तेल (Coconut Oil) के साथ गर्म कर लेना है. जब मेथी दाने भुनकर लाल हो जाएं तो तेल को आंच से हटा लें. तेल हल्का गर्म हो तो इसे बालों पर लगाएं. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल के इस्तेमाल से बाल जड़ों से काले होने लगते हैं.
ये भी हैं फायदे
सफेद बालों को काला (Black Hair) बनाने के अलावा भी मेथी के दानों का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. मेथी के दानों को पीसकर बालों पर लगाने से डैंड्रफ की दिक्कत दूर होने में मदद मिलती है.
बाल अगर जरूरत से ज्यादा पतले हैं तो भी मेथी के दाने लगाए जा सकते हैं. इससे बालों का झड़ना रुकता है और बालों को मजबूती मिलती है सो अलग.
फ्रिजी बालों में चमक के लिए भी मेथी के दाने (Methi) लगाए जा सकते हैं. इसके लिए मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें और इस पानी को बालों पर झिड़कें.