रायपुर. छ्ग में कोरोना को लेकर बड़ी खबर है. दोपहर तक कोरबा जिले के 40 मरीज के साथ ही आज प्रदेश में 63 केस सामने आए थे. शाम होते तक 27 और नए कोरोना के मामले आए हैं. ये 27 मामले, बिलासपुर 14, बलौदाबाजार 12, दुर्ग में 1 मरीज मिले हैं. कोरोना मरीज मिलने के बाद इन जिलों में प्रशासन अलर्ट हो गया है.





