छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक और मरीज, प्रदेश में 8 हुई संख्या, कोरोना संक्रमित के बढ़ती संख्या ने बढ़ायी चिंता

रायपुर. छग में कोरोना पॉजिटिव के एक और मरीज मिला है. इस तरह प्रदेश में मरीजों की संख्या 8 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है.
इस बार आठवां मरीज कोरबा का रहने वाला है, जो लंदन से लौटा है. मरीज को निगरानी में रखा गया था, जिसके बाद जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छग में इससे पहले 7 मामले थे, जिसमें रायपुर में 4, भिलाई ( दुर्ग ) में 1, राजनांदगांव में 1 और बिलासपुर में 1 मरीज मिले थे. कोरबा में एक और मरीज मिलने के बाद यह संख्या 8 हो गई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5h4H2h4LXhs” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!