कोरोना : बड़ा अपडेट, छ्ग में आज 63 केस के बाद फिर 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, चार जिलों में कोरोना के आए मामले

रायपुर. छ्ग में कोरोना को लेकर बड़ी खबर है. दोपहर तक कोरबा जिले के 40 मरीज के साथ ही आज प्रदेश में 63 केस सामने आए थे. शाम होते तक 27 और नए कोरोना के मामले आए हैं. ये 27 मामले, बिलासपुर 14, बलौदाबाजार 12, दुर्ग में 1 मरीज मिले हैं. कोरोना मरीज मिलने के बाद इन जिलों में प्रशासन अलर्ट हो गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : जानवर लेकर आ रही महिला को गुचकुलिया गांव में बाइक ने मारी ठोकर, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृतक घोषित

error: Content is protected !!