जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया और प्रधानमंत्री के द्वारा 18 शिल्पकारों के लिए शुरू की गई योजना की तारीफ की है. यहां भाजपा नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही है.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक काटा और खुशियां मनाई. इस मौके एक बालक से केक कटवाया गया, जिसका आज जन्मदिन है.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल, पूर्व संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष लहरे, भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, नपा उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी मौजूद थे.