नई दिल्ली: टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से उनके करियर पर ब्रेक लग गया. उनमे से एक एक्ट्रेस से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ सीरियल में लीड रोल निभा कर हर किसी के दिल में खास जगह बनाने वाली गुंजन यानि एक्ट्रेस रूपल त्यागी की. बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने इस शो के जरिए घर-घर पहचान बनाई. हालांकि फिर उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि यह टूट कर बिखर गईं और इंडस्ट्री से दूर हो गईं लेकिन फिर हिम्मत जुटाई और कमबैक किया.



रूपल त्यागी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सपने सुहाने लड़कपन शो के जरिए उन्हें बहुत नेम, फेम और पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन इस बीच उनका बॉयफ्रेंड अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के पास चला गया था और यह खबर पूरे मीडिया में आ गई थी. इसके कारण उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा था और वो पूरी तरह से टूट चुकी थीं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि रूपल त्यागी टीवी अदाकारा होने के साथ-साथ एक कोरियोग्राफर भी रह चुकी हैं, उन्होंने चुप चुप के, भूल भुलैया जैसी फिल्मों में विद्या बालन से लेकर शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे स्टार्स को असिस्टेंट कोरियोग्राफर भी किया है.






