72 का हीरो, 250 करोड़ का बजट. 660 करोड़ का कलेक्शन, इस फिल्म का नाम नहीं बता पाएंगे सुपरस्टार के डायहार्ड फैंस

नई दिल्ली: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का राज है. जहां गदर 2 और जवान की चर्चा हर तरफ है तो वहीं एक फिल्म ऐसी है, जो फैंस के बीच गदर मचा चुकी है. 10 सितंबर को रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म का हीरो 72 साल का सुपरस्टार है. वहीं फिल्म का बजट भी 200 से 250 करोड़ तक का है. इतना ही नहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन दोगुना देखने को मिला है. जबकि ओटीटी पर भी यह फिल्म धूम मचा रही है. तो क्या आप अभी तक Guess नहीं कर पाए की हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

यह और कोई नहीं जेलर है, जिसमें सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत अपने एक्शन से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आए थे. जेलर का बजट 200 से 250 करोड़ का बताया जा रहा है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 601.6 करोड़ है. वहीं भारत में कलेक्शन 343.72 करोड़ है. इतना ही नहीं इंडिया ग्रॉस 405.6 करोड़ कलेक्शन जेलर है. इसके अलावा जेलर ने ओटीटी रिलीज के लिए भी अमेजन प्राइम वीडियो से महंगी डील की है, जो कि काफी जबरदस्त है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

बता दें, नेलसन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित जेलर में रजनीकांत के अलावा कई बड़े कैमियो देखने को मिले थे. इनमें तमन्ना भाटिया, शिवा राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ का जबरदस्त कैमियो देखने को मिला था. फिल्म में विलेन की भूमिका में एक्टर विनायकन नजर आए थे. इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला था. इसके अलावा हाल ही में फिल्म के सक्सेस पार्टी का भी आयोजन रखा गया था, जो चर्चा में रहा है.

error: Content is protected !!