Janjgir Big News : चाकूबाजी से युवक के पेट पर लगी गम्भीर चोट, जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर, 4 युवकों पर आरोप, इस वजह से चाकू से हमला करने की है चर्चा… पढ़िए पूरी खबर…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पिसौद गांव से चाकूबाजी का बड़ा मामला सामने आया है. पिसौद गांव के युवक कुमार केंवट के पेट पर 4 युवकों ने चाकू से हमला किया है. घटना में युवक कुमार केंवट गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पता चला है कि गणेश विसर्जन के दौरान विवाद हुआ था, जिसके बाद पिसौद गांव के ही 4 युवकों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार, गणेश विसर्जन के दौरान युवक कुमार केंवट और युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मोंगरा चौक में चार युवकों ने कुमार केंवट पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालात गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह में 'भोजली महोत्सव' कल 10 अगस्त को

error: Content is protected !!