JanjgirChampa Big Update : गांव में दोबारा डायरिया फैलने के बाद आखिरकार जागा प्रशासन, लगाया गया कैम्प, 3 डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मचारियों की लगी ड्यूटी, 6 हैंडपंपों को सील किया गया, आज फिर मिले डायरिया के 4 मरीज…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव में डायरिया गांव में कैम्प नहीं लगा था. KhabarCGNews ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और किरारी गांव में कैम्प लगाया गया है. गांव में 3 डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो इलाज कर रहे हैं, वहीं मितानिनों के द्वारा गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.इसके अलावा गांव के 6 हैण्डपम्पों को सील किया गया है, क्योंकि पेयजल की समस्या से गांव के 4 वार्डों में डायरिया फैला है. किरारी गांव में आज फिर 4 मरीज मिले हैं. इस तरह अभी तक 14 मरीज मिल चुके हैं. साथ ही, एक महिला की मौत हो चुकी है.



आपको बता दें, हफ्ते भर पहले भी किरारी गांव में 22 मरीज डायरिया के मिले थे. अभी एक बार फिर गांव के 4 वार्डों में डायरिया फैल गया है. अभी तक 15 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 2 मरीज का बिलासपुर, 1 मरीज जिला अस्पताल और 3 मरीज अकलतरा CHC में भर्ती हैं. किरारी गांव में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, इससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि डायरिया से एक महिला की मौत हो चुकी है.

error: Content is protected !!