90s का हिट नाम, अल्कोहल की लगी लत, 11 साल की शादी लेकिन नही बनीं मां, कुछ ऐसा था तस्वीर में दिख रही इस बच्ची का सफर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देखने के बाद शायद ही आप पहचान पाएं कि इसमें दिख रही छोटी सी क्यूट बच्ची कौन है. इस फोटो में वह अपनी मां की गोद में नजर आ रही है. अब तक नहीं पहचान पाएं तो चलिए आपको हिंट दे देते हैं. ये बच्ची 90s की हिट हिरोइन हैं. अपने समय में यह सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. तो क्या अब आप बता सकते हैं कि फोटो में नजर आ रही प्यारी सी छोटी बच्ची कौन हैं.



कौन है ये क्यूट बच्ची

इस बच्ची का बचपन से ही फिल्मी दुनिया से नाता रहा है. पूरा परिवार ही फिल्म जगत से जुड़ा है. जब इस बच्ची की उम्र 17 साल थी, तब एक्टिंग में कदम रखा था. दो साल बाद यानी 19 की उम्र में ही वह फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस बन गई थी. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद 24 साल की उम्र में अचानक से एक्टिंग से दूरी बना ली. ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) हैं. बिग बॉस सीजन 2 में कंटेस्टेंट बन आने वाली पूजा भट्ट पिछले दिनों एक बार फिर चर्चा में आईं.

पूजा भट्ट का बॉलीवुड डेब्यू

बिग बॉस के शो में आने के बाद पूजा से जुड़ी कंट्रोवर्सी चर्चा में दोबारा से आ गईं. शो से बाहर आने के बाद पूजा ने अपने करियर पर खुलकर बात की. सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सफलता की ऊंचाईयों पर रहने के दौरान उन्होंने एक्टिंग क्यों छोड़ दी थी. दरअसल, पूजा भट्ट ने अपने पापा महेश भट्ट की फिल्म ‘डैडी’ से बॉलीवुड में एंट्री ली. पहली ही फिल्म हिट रही. इसके बाद ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘सड़क’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में पूजा भट्ट ने दी.

नहीं बनीं मां

पूजा भट्ट ने साल 2003 में मनीष माखीजा से शादी की थी. मनीष माखीजा उस वक्त एक वीडियो जॉकी थे. दोनों ने शादी के 11 साल बाद अपनी राहें जुदा कर ली थीं. इस शादी पर भी पूजा भट्ट ने बिग बॉस के घर में अपना दिल खोलकर रख दिया. अपने पति के लिए उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे इंसान थे. बेबिका धुर्वे को अपने दिल का दर्द बताते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि हमारे बीच सब कुछ ठीक था फिर भी कुछ कमी सी महसूस होती थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर तय किया कि कुछ तो है जो सही नहीं है. खुद से झूठ बोलकर कैसे जिएं. पूजा भट्ट ने आगे ये भी कहा कि ये कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं थी.पूजा भट्ट ने बताया कि वो खुद इस बात के लिए तैयार नहीं थीं. उन्होंने कहा कि वो बच्चा चाहती थीं लेकिन बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थीं. पूजा भट्ट ने कहा कि वो इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहतीं.

24 साल की उम्र में क्यों छोड़ी एक्टिंग

19 साल की उम्र में टॉप एक्ट्रेस में शुमार पूजा भट्ट ने जब 24 की उम्र में एक्टिंग छोटी तो हर कोई हैरान था. 25 साल की उम्र में पूजा ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक्टिंग छोड़कर वह डायरेक्टर बनना चाहती थी. पूजा ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अपने अल्कोहल की लत का शिकार होने का भी जिक्र किया था, जिसे अब वह पूरी तरह छुड़ा चुकी हैं.

error: Content is protected !!