CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में सोमवार को 104 नए कोरोना मरीज मिले, दिन भर में 15 जिले में कोरोना के आए मामले, प्रदेश में दूसरी बार एक दिन में 100 मरीजों की संख्या हुई पार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 104 नए कोरोना मरीज मिले, दिन भर में 15 जिले में कोरोना के आए मामले, प्रदेश में दूसरी बार एक दिन में 100 मरीजों की संख्या पार,
– प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 858 हुई, प्रदेश में अब तक कुल 1197 संक्रमित मरीज मिले, अब तक 335 मरीज पूरी तरह ठीक हुए, सोमवार 52 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
– 1 महिला कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई एम्स रायपुर में मौत, प्रदेश में 5 की हुई मौत
सोमवार 8 जून को मिले जिलेवार मरीजों की संख्या –
कोरबा-14
मुंगेली- 20
सरगुजा- 10
बलौदाबाजार- 8
रायगढ़- 7
राजनांदगांव- 5
कोरिया- 5
कांकेर- 5
कवर्धा- 6
रायपुर- 4
जांजगीर- 9
बिलासपुर- 4
बेमेतरा- 3
सूरजपुर- 2
जशपुर-1



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!