नई दिल्ली: टीवी सीरियल हम पांच से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का शानदार सफर तय किया. डर्टी पिक्चर से लेकर कहानी और क्राइम थ्रिलर फिल्म नीयत में उनकी अदाकारी इस बात का सबूत है कि विद्या एक उम्दा और वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. विद्या न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं और बड़ी-बड़ी आंखें, प्यारी सी स्माइल और विद्या बालन के साड़ी लुक के तो फैंस दीवाने हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब विद्या बालन ने स्किन केयर से पूरी तरह से परहेज कर लिया था और 6 महीने तक अपना चेहरा भी नहीं देखा था.
छह महीने तक आईने में खुद को नहीं देख पाई थीं विद्या बालन
विद्या बालन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें इतना खराब महसूस कराया था कि उन्होंने खुद को 6 महीने तक शीशे में भी नहीं देखा था. वो खुद को फेस तक नहीं कर पा रही थी और रातों-रात उन्हें उस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. यही नहीं उन्हें 13 फिल्मों से बाहर कर दिया गया था. विद्या ने बताया था कि प्रोड्यूसर ने मुझे इतना खराब महसूस कराया कि मेरा आत्मविश्वास और हिम्मत सब कुछ टूट गया था. विद्या बालन ने यह भी कहा था कि यह दुर्भाग्य ही है कि औरतें भले ही कुछ भी हासिल कर लें, घूम फिरकर बात उनकी सूरत पर ही आ जाती है.
ऐसा रहा विद्या बालन का फिल्मी करियर
1 जनवरी 1978 को केरल में जन्मीं विद्या बालन ने 2003 में बंगाली फिल्म भालो थेको से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले 1995 में वो टीवी सीरियल हम 5 में नजर आई थी. बॉलीवुड में वह 2005 में फिल्म परिणीता में पहली बार नजर आई और 2011 में उनकी फिल्म डर्टी पिक्चर ने बॉलीवुड के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, इसमें उन्होंने सिल्क स्मिता की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा विद्या बालन कहानी, नीयत, भूल भुलैया, मिशन मंगल, हमारी अधूरी कहानी और बेगम जान जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.