जांजगीर-चाम्पा. बलौदा में नाबालिग लड़के से मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने 2 नाबालिग लड़के को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है, वहीं आरोपी 4 युवकों को जेल भेजा गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लोहे के पाईप को आरोपियों से बरामद किया है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ SC/ST एक्ट और बलवा का मामला दर्ज किया है.
दरअसल, 29 सितंबर को जावलपुर के नाबालिग लड़के से उसके गांव के ही 6 बदमाशों ने गाली-गलौज की, फिर बेल्ट, लोहे की पाईप से उससे मारपीट की. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की और जावलपुर के आरोपी कृष्णा रजक, राज यादव, राहुल रजक, सौरभ साव और 2 नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है.