CG Bharthari Artist Death: इस मशहूर भरथरी कलाकार का निधन.. अस्पताल में जारी था इलाज, पंथी विधा में हासिल था महारत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भरथरी विधा को प्रदेश और प्रदेश के बाहर नई पहचान दिलाने वाली भरथरी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया है। अमृता बारले कुछ समय से बीमार चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में वह दाखिल था जहाँ उनका इलाज चल रहा था। अमृता बारले के निधन से प्रदेश लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।



बता दे कि अमृता बारले भरथरी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम था। प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानिरत किया गया था। बताया गया कि कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

error: Content is protected !!