CG Congress 1st List 2023 : रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर खेला दांव, 6 विधायकों की कटी टिकट, पहले चरण के 20 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान!

रायपुर: चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, तो मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर नाम तय हो चुका है। इधर दोनों राज्यों में कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है। इस बीच दिल्ली में मंथन के मैराथन दौर जारी है। लेकिन इस बीच पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने 20 सीटों के उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है।



बता दें कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए कांग्रेस CEC की बैठक करीब साढ़े घंटे तक चली। फिर शुक्रवार को कई घंटों के मंथन के बाद सीएम भूपेश बघेल सहित 29 सीटों पर मुहर लगना बताया गया। इधर CEC की बैठक में एमपी की 230 में से अब तक लगभग 140 नाम तय कर लिए हैं और आज 60 सीटों पर चर्चा हुई। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि एक और बैठक होगी जिसे बाद लिस्ट फाइनल हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक पहली सूची में 110 से 130 नामों का ऐलान कांग्रेस कर सकती है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आबकारी प्रकरणों में जब्त 21 वाहनों को राजसात किया

बस्तर की 12 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी
कोंटा: कवासी लखमा
केशकाल: संतराम नेताम
कोंडागांव: मोहन मरकाम
कांकेर: शंकर धुरवा
अंतागढ़: रूपसिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर: सावित्री मंडावी
नारायणपुर: चंदन कश्यप
बस्तर: लखेश्वर बघेल
जगदलपुर: पेंडिंग
चित्रकोट: दीपक बैज
दंतेवाड़ा – छविंद्र कर्मा
बीजापुर: विक्रम मंडावी

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क के लिए सड़क की लड़ाई, साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम, विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'सरकार ने सड़क बनाने राशि नहीं दी तो वे विधायक फंड के 3 करोड़ रुपये सड़क बनाने देंगे'

दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी
राजनांदगांव: हेमा देशमुख
डोंगरगढ़: भुनेश्वर बघेल
खुज्जी: छन्नी साहू
डोंगरगांव: दलेश्वर साहू
पंडरिया: नीलू चंद्रवंशी
खैरागढ़: यशोदा वर्मा
कवर्धा: मोहम्मद अकबर
मानपुर मोहला: इंदरशाह मंडावी

error: Content is protected !!