Dengue case : प्रदेश में डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, एक ही परिवार से मिले दस मरीज, एक की मौत, मचा हड़कंप

यह पूरा मामला सबलगढ़ इलाके की धरसोला गांव का है, जहां एक ही परिवार के दस लोग डेंगू से ग्रसित बताए जा रहे हैं। वहीं, परिवार में डेंगू से एक युवती की मौत भी हो गई है। मिली जानकारी के अनसार, गांव में 50 से अधिक मरीज डेंगू से ग्रसित हैं। हैरानी की बात तो ये है की गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

error: Content is protected !!