जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के अंबेडकर चौक में वाहन चेकिंग के दौरान कार से साड़ी एवं कपड़ो से भरे बैग को निगरानी दल ने जब्त किया है. बैग में 425 नग साड़ी, गमछा समेत अन्य कपड़ा जब्त किया है. जब्त कपड़े को पामगढ़ थाना के सुपुर्द किया गया है.
उड़नदस्ता टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार विभोर यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान रायपुर निवासी कार चालक मोहम्मद हबीब और सेल्समैन, चिरंजीवी सनदुआ द्वारा साड़ी एवं कपड़े को जब्त किया है.
पूछताछ में बताया गया कि सैम्पल के लिए कपड़ों को शिवरीनारायण ले जा रहा था.💐 जांच के दौरान वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर कार एवं 425 नग कपड़ों से भरे बैग को धारा 102 के जब्त किया गया और पामगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है.