Sakti Big News : भाजपा जिलाध्यक्ष और जैजैपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा के साथ कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा झूमाझटकी करने के प्रयास का आरोप, नामांकन दाखिल करने जा रहे थे कलेक्टर कार्यालय, सीएम भूपेश बघेल की सभा के दौरान हुई झूमाझटकी का प्रयास, प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका को बताया संदिग्ध, उठाए कई सवाल ?, कृष्णकांत चन्द्रा ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग को लेना चाहिए संज्ञान’

सक्ती. सक्ती में नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय जा रहे भाजपा जिलाध्यक्ष और जैजैपुर विधानसभा के प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा झूमाझटकी के प्रयास करने का आरोप लगा है. कृष्णकांत चन्द्रा ने सक्ती में प्रेस कान्फ्रेन्स कर पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध बताया है. इस मामले में उन्होंने कई सवाल उठाया है और निर्वाचन आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है.



भाजपा प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि वे अपना नामांकन दाखिल करने सक्ती कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे. NH-49 के पास सीएम भूपेश बघेल की सभा चल रही थी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने रोड को जाम करके रखा था. जब वहां कृष्णकांत चंद्रा पहुंचे, तब कांग्रेस के कार्यकताओं ने रास्ता रोकने का प्रयास किया और वहां रोककर रखे थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : ...जब शिक्षिका की भूमिका में भी नजर आई जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी

उन्होंने बताया कि यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा झूमाझटकी का प्रयास किया गया. उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध बताया है और सवाल उठाया है कि NH-49 के पास सभा करने की अनुमति कैसे दी गई ? और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को NH-49 को जाम करने का अधिकार किसने दिया है ?

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

कृष्णकांत चन्द्रा ने बताया कि कांग्रेस के जाम में वहां स्थानीय लोग भी घण्टों फंसे रहे. प्रशासन को कोई मतलब नहीं रहा. लोगों के आवागमन के लिए और कलेक्टोरेट तक जाने का कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बनाया गया था.

error: Content is protected !!