जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के जर्वे गांव की नहर में युवक की लाश मिली है. मृतक का नाम अभय धनवार और वह कोरबा जिले के सर्वमंगला का रहने वाला था. 23 अक्टूबर को सर्वमंगला मंदिर दर्शन करने गया था और पैर फिसलने से नहर में डूब गया था. मामले में बलौदा पुलिस ने शव को PM के लिए भेजा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर को जर्वे गांव के कोटवार ने नहर में लाश देखी. इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. जांच में पता चला कि युवक, 23 अक्टूबर को सर्वमंगला मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था और वह पैर धोने के लिए नहर में उतरा था.
इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया. घटना के बाद सर्वमंगला चौकी के स्टाफ और गोताखोर की टीम ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद जर्वे गांव की नहर में उसकी लाश मिली है. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले में जांच की जा रही है.