JanjgirChampa Thief : धान खरीदी केंद्र से एंगल और जाली तार की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बिर्रा थाना में मामला दर्ज, पूर्व में भी हुई थी एंगल और जाली तार की चोरी

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव के धान खरीदी केंद्र से एंगल और जाली तार की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. पूर्व में भी अज्ञात चोरों ने लोहे के एंगल और जाली तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी करने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने में पुलिस असफल हुई थी. इसके बाद फिर चोरी की घटना हो गई है.



इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

बिर्रा पुलिस के मुताबिक, कुशतराम चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि धान खरीदी केंद्र में अहाता के लिए एंगल और जाली तार से घेरा गया था. घेरे हुए लोहे के एंगल और जाली तार कीमती लगभग 57 हजार 200 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है.

पूर्व में भी लोहे के एंगल और जाली तार कीमती लगभग 24 हजार रूपए की चोरी हुई थी. रिपोर्ट पर बिर्रा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. चोरों के बाद में पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है, जिसके बाद फिर से चोरी हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!