ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर विशेष गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की स्थापना, इसके इतिहास एवं गौरव गाथा के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा दसवीं की छात्रा शुभी पूर्णा एवं कक्षा नवमीं की छात्रा आराध्या शर्मा द्वारा अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया।



संस्था की शिक्षिका आरती सिंह के द्वारा हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् प्री-प्रायमरी के विद्यार्थियों द्वारा ‘तरी हरि ना ना रे गोंदा फूल‘ एवं ‘हमर सुघ्घर छत्तीसगढ़‘ संगीत की धुन में मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संगीत की धुन में कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी श्रेणी में कक्षावार पहली से तीसरी के विद्यार्थियों के लिये दीया सजाओं प्रतियोगिता, कक्षा चौथी से सातवीं तक विद्यार्थियों के विद्यार्थियों के लिये चौक बनाओं (रंगोली-चावल आटे से) प्रतियोगिता तथा कक्षा आठवी से बारहवी तक के विद्यार्थियों के लिये ग्रीटिंग कार्ड बनाओं प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें संस्था के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

तत्पश्चात् संस्था की शिक्षिका श्रीमती मिनीमोल थॉमस द्वारा कक्षा पहली से बारहवी तक के विद्यार्थियों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिये छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान विषय पर प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार‘ गाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराई गई। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमीन स्टॉफ एवं ग्राउंड लेवल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!