Sakti News : भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर चन्द्रपुर की भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा के घोषणा पत्र को बताया ऐतिहासिक

सक्ती. चंद्रपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव ने भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर चंद्रपुर विधानसभा के पाड़रमुड़ा गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा के घोषणा पत्र को ऐतिहासिक बताया है.



यहां भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए ऐतिहासिक घोषणा पत्र लाया है. छत्तीसगढ़ को किसान प्रधान क्षेत्र कहा जाता है, किसानों के लिए 31सौ रूपये प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी. 25 दिसंबर को 2 साल का बकाया बोनस भी दिया जाएगा.

साथ ही, महिलाओं के सम्मान के लिए 1 हजार प्रति महीने दिया जाएगा. गरीब परिवार के महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलेंडर, भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार रूपये, आयुष्मान कार्ड से 5 लाख से बढ़ाकर 10 रूपये तक का इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसके अलावा विभिन्न प्रकार की जनहितैषी घोषणा की गई है.

error: Content is protected !!