छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कोतवाली थाने में चूहे से जुड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। चूहे मालखाने में जब्त शराब की मौज उड़ा रहे हैं। ये शराब के इतने आदी हो चुके हैं कि कमरे में रखी किसी दूसरे सामान को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। केवल शराब को ही निशाना बना रहे हैं या यूं कह ले चुहों की शराब पार्टी से पुलिस की नींद उड़ी हुई है।
पुलिस ने चूहों को नियंत्रित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। कोतवाली थाना के मालखाना प्रभारी आर के अहिरवार का कहना है कि चूहा शराब पीने के आदी हो चुके हैं माल खाने में रखी शराब को ही निशाना बना रहे हैं दूसरी वस्तुओं को नहीं छोड़ते हैं। सामान के उचित प्रबंधन के लिए पिंजरा रखकर चूहे को पकड़ा जा रहा है।