Sakti Big News : बसपा सुप्रीमो मायावती की हसौद में हुंकार, कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना, महिला आरक्षण को लेकर ये कही बड़ी बात…

सक्ती. जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के हसौद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभा ली और बसपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन मांगा. यहां जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी केशव चन्द्रा और पामगढ़ की प्रत्याशी इंदु बंजारे समेत 13 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मौजूद थे. मायावती की सभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पाटी के साथ गठबंधन हुआ है और दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है.

उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए बरसों बीत गए हैं, लेकिन विकास नहीं हुआ. सर्व समाज, मजदूरों, किसानों का विकास नहीं हो सका है, सरकार की नीतियां खराब रही हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

मायावती ने कहा कि केंद्र के द्वारा महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है, जिसमें SC, ST, और ओबीसी की महिलाओं की उपेक्षा की गई है. मायावती ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में शोषण हुआ है.

error: Content is protected !!