जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी भुवन गढ़ेवाल को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ 36 (च) के तहत अपराध दर्ज किया है.
पुलिस को सूचना मिली कि नैला रेलवे स्टेशन के सामने कोई लोगों को शराब पीने का साधा उपलब्ध कराया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और उसके कब्जे से 1 पाव शराब की शीशी, खाली शीशी और अन्य सामग्री को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी भुवन गढेवाल को गिरफ्तार किया है.