JanjgirChampa Arrest : जुआरियों की सजी थी महफिल, तभी आ धमकी पुलिस, 8 जुआरी गिरफ्तार, नगद रकम भी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मामले में जुआरियों के कब्जे से 9 हजार 4 सौ 70 रुपये को जब्त किया है. मामले में जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है.



पुलिस को सूचना मिली कि अकलतरा और सांकर गांव में जुआरियों की महफिल सजी हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. 5 जुआरी विनोद कोशले, हसन टांडे, देवचरण भारद्वाज, संतोष खैरवार, गिरजाशंकर सोनवानी, सोनदुला गांव के रहने वाले है. 2 जुआरी संजय सिंह, जितेंद्र सिंह अकलतरा के रहने वाले है और 1 जुआरी गजेंद्र सत्यम शांकर गांव के रहने वाला है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!