जांजगीर-चाम्पा. हो गई है. वोटिंग के बाद सभी मतदान दल जांजगीर पहुंच गया है और जांजगीर के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में जिले के 811 मतदान केंद्रों की EVM को रखा गया है. यहां सुरक्षा के चाक-चौबन्ध व्यवस्था की गई है. मतदान के बाद वापस लौटे कर्मचारियों ने बताया कि उनमें काफी उत्साह रहा. मतदान के बाद EVM को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया है.
आपको बता दें, जांजगीर-चाम्पा विस में 20, अकलतरा विस में 15 और पामगढ़ विस क्षेत्र में 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनकी किस्मत का फैसला अब 3 दिसम्बर होगा. इस दिन मतगणना के बाद पता चलेगा कि जीत का ताज किसके सिर पर सजेगा ?