Janjgir Thief : घर को सूना देख चोर घर में घुसा, सोने-चांदी के जेवरात की कर ली चोरी, जांजगीर का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है. अज्ञात चोर ने जांजगीर के यादव चौक में बने घर को सूना देख चोरी की घटना को अंजाम दिया है.



दरअसल, शंकर गौतम, परिवार समेत कापन गया था, जब वापस वह घर पहुंचा तो घर के आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हो गई थी, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है. चोर, छत की सीढ़ी के माध्यम से घर में घुसा था. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!